Subscribe Us

header ads

अपने ब्लॉग के किसी भी पेज को ऊपर की और स्क्रोल करें सिर्फ इस बटन से

आज आपके लिए पेश है एक छोटी सी स्क्रिप्ट "पेज स्क्रोल टॉप स्क्रिप्ट" इस स्क्रिप्ट की मदद से आपके ब्लॉग के बिलकुल नीचे दायें कोने में एक बटन बन जाता है | जब आप किसी पेज को पढते हुए उस पेज को नीचे की और स्क्रोल करते हुए जाते है तो आपको वापिस उस पेज के टॉप में जाने के लिए दोबारा से या तो स्स्क्रोल बार बटन को पकड़ कर उसे ऊपर करते है या आप माउस के स्क्रोल बटन का प्रयोग करते हैं | यदि आप इस स्क्रिप्ट का प्रयोग करते हैं तो आप को ऐसा करने की जरूरत नहीं है | बस इस बटन पर एक बार कलिक कर दें व देखें क्या होता है | देखा आपने पेज अपने आप स्क्रोल हो होकर टॉप पर पहुँच गया |
यदि आप भी इस स्क्रिप्ट का प्रयोग करना चाहते हैं इस स्क्रिप्ट का प्रयोग करने से पहले आपको एक सलाह दी जाती है कि आप अपने टेम्पलेट का बैकअप जरूर ले लें, वो इसलिए के किसी भी प्रकार की अनहोनी होने की सूरत में आप अपने टेम्पलेट को दोबारा से वापिस पा सकें तो सबसे पहले आप अपने ब्लॉग को लागइन करें फिर > डिजाइन पर > फिर एडिट HTML पर फिर फाइंड (CTRL+F) कमांड कर प्रयोग करके <head> इस को ढूंढे व इसके बाद आप निम्न बक्से में दिखाई दे रहे इस दो लाइन के कोड को कापी करके <head> के ठीक ऊपर पेस्ट कर दें | कोड देखने के लिए निम्न बक्से में देखें | यदि आपने ये सब आसानी से कर लिया तो ये टॉप स्क्रोल बटन आपके ब्लॉग पर स्थापित हो जायेगा आप इस का एक उदाहरण इस ब्लॉग पर भी देख सकते हैं |

यदि आप टेम्पलेट के एडिट मोड में नहीं जाना चाहते तो आप अपनी पोस्ट के अंत में भी इस स्क्रिप्ट का प्रयोग कर सकते हैं | आपको बस इतना करना है कि आप ये कोड अपनी पोस्ट को लिखने के बाद सबसे अंत में इस कोड को पेस्ट कर दे | ऐसा करने से भी ये बटन आपकी पोस्ट के पब्लिश होने के बाद दाईं तरफ निचले कोने में दिखाई देने लगेगा

यदि आपने इस लेख को पसंद किया है कृपया इस ब्लॉग के प्रशंसक भी बनिए !!

"टिप्स हिन्दी में ब्लॉग" की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त पाएं !!!!!!!!!!

एक टिप्पणी भेजें

8 टिप्पणियाँ

  1. नागपाल जी...नई जानकारी देने के लिए,धन्यवाद...
    मै भी अपने ब्लॉग के साइड बार में न्यूज पेपर लिंक्स जोड़ना चाहता हूँ...बताए

    जवाब देंहटाएं
  2. धीरेन्द्र जी,
    आपको न्यूज़ पेपर लिंक की ई-मेल भेज दी गयी है | कृपया चैक कर लें | किसी भी मुश्किल के लिए संपर्क करें |

    जवाब देंहटाएं
  3. धन्यवाद इस जानकारी के लिए
    नववर्ष की हार्दिक बधाई।।।

    जवाब देंहटाएं
  4. यह तो वाकई नयी जानकारी मिली.इस तरह फ्लिप कर के ब्लॉग पेज अगर बदल सकते हैं तो बहुत अच्छा होगा.
    ट्राई कर के देखूंगी.धन्यवाद.
    नए साल की शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  5. मैं जानना चाहती हूँ कि किसी भी तस्वीर पर हिंदी में कैसे लिख सकते हैं?जैसे कि अक्सर हम देखते हैं लोग अपनी कविताओं को तस्वीरों पर लिख कर पोस्ट करते हैं.एक महिला ब्लोगर भी इस तरह अपनी कविताएँ लिखती हैं .. उन्हीं से उनके ब्लॉग पर भी पूछा लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला...
    मैं ने खुद फोटोशोप में कोशिश की थी लेकिन पता नहीं कहाँ गलती हुई ?बात बनी ही नहीं .
    कृपया इस संबंध में जानकारी दें .

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आप इस लेख किसी भी तस्वीर के ऊपर अपना सन्देश कैसे लिखें ? को पढने की चेष्ठा करें | फिर भी कोई मुश्किल पेश आये तो आप मेल कर सकती हैं |

      हटाएं

आपकी टिप्पणी मेरे लिए मेरे लिए "अमोल" होंगी | आपके नकारत्मक व सकारत्मक विचारों का स्वागत किया जायेगा | अभद्र व बिना नाम वाली टिप्पणी को प्रकाशित नहीं किया जायेगा | इसके साथ ही किसी भी पोस्ट को बहस का विषय न बनाएं | बहस के लिए प्राप्त टिप्पणियाँ हटा दी जाएँगी |